चंद्रकांता संतति'- भाग-1 में चंद्रकांता और वीरेंद्र सिंह की शादी हो जाती है। जिसके बाद चंद्रकांता दो पुत्रों को जन्म देती है। जिसका नाम इंद्रजीतसिंह और आनंदसिंह होता है। जिन्हें क़ैद करने के लिए शिवदत्त अय्यारी सीखता है और हमेशा अपनी योजना को सफल करने के लिए नए नए पैंतरे अपनाता है और मौक़े की खोज में लगा रहता है। वहीं मायावती की पुत्री माधवी इंद्रजीत सिंह को अपनी जाल में बांँधने की चाह रखती है।