'भगवान बुद्ध की आत्म कथा' प्रस्तुत पुस्तक में बुद्ध हमारे देश के ज्ञानियों, साधकों और सफल नेताओं की परंपरा में थे। परंतु वह अन्य संतों और तपस्वियों की तरह, कोरे , सुधारक, उपदेशक और प्रचारक नहीं थे। वे हमारी धर्मभूमि के सर्वप्रथम वैज्ञानिक, विचारक और क्रांतिकारी थे। जीवन के सभी क्षेत्रों में उन्होंने अपूर्व परिवर्तन किए।