'हिन्दवी उत्सव-2025' में आयोजित होने जा रही 'ऑल इंडिया कैंपस कविता' प्रतियोगिता के तहत देश भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त कुल 901 वैध प्रविष्टियों पर गहन विचार-विमर्श के बाद फ़ाइनल लिस्ट [टॉप-10] तैयार की गई, जो अब आपके सामने है। इस क्रम में 'हिन्दवी' ने यह तय किया है कि इस प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय यानी कविता का फ़ैसला कोई एक निर्णायक या निर्णायक-मंडल नहीं, बल्कि हर वह पाठक करेगा जो कविता से प्रेम करता है, उसकी समझ रखता है और उसमें संभावना देखता है। इसके लिए हम आपको आमंत्रित कर रहे हैं कि आप 'हिन्दवी' पर 'ऑल इंडिया कैंपस कविता' के टॉप-10 प्रतिभागियों की कविताएँ पढ़ें और अपने पसंदीदा कवि के लिए वोट करें।
आपके द्वारा दी गई जानकारी हमें प्राप्त हो गई है।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘हिन्दवी उत्सव’ आपकी प्रतीक्षा में है। ‘हिन्दवी उत्सव’ में आप तमाम हिन्दी-प्रेमियों का स्वागत है। आपकी उपस्थिति ‘हिन्दवी’ को उपकृत करेगी।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिए