राजस्थान के ऐतिहासिक ग्रन्थों का सर्वेक्षण भाग-3 में लेखक ने राजघराने की रानियों से संबंधित कुछ बहियों का परिचय है अदालती मुकदमों के फैसलों तथा कर व हासल आदि से संबंधित बहियों की भी जानकारी दी गई है। इसमें राजघराने के कपड़े, तोषाखाने की बहियें भी हैं जो उस समय के वस्त्र, आभूषण आदि की जानकारी दी गई है।