'मेरा हनुमान मुझे लौटा दो' इस कथा संग्रह में बाइस कहानियाँ संकलित हैं। जिनमें विभिन्न आँचलिकतायें देखने को मिलेंगी और वहीं पर मानवीय-विवेक, मानवीय मन में पनप सामाजिक मूल्यों का टकराव, वैश्वीकरण का फैलता प्रकाश व तमस एवं जीवन का सूत्रित यथार्थ भी पाठक गण को मिल पायेगा।