खजुराहो की एक रात प्रस्तुत उपन्यास में रचनाकार ने तीव पात्रों के माध्यम से निर्वाण की खोज के विषय में बताया है। ये तीनों पात्र से नहीं जानते की इनकी व्यक्तिगत में वे क्या चाहते हैं, वास्तविक इच्छा क्या है? और वह कौन सी मंजिल है जिसको पाने के लिए वे भटक रहे हैं।